DevBhoomi Insider Desk • Sun, 29 Aug 2021 11:15 am IST
ब्रेकिंग
अनोखा है लोकपर्व सातू-आठू, जानें क्या हैं मान्यताएं
देवभूमि में कई ऐसे पर्व हैं, जिनका लोग सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं. उन्हीं में से एक सातू-आठू पर्व भी है. जो कुमाऊं में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 29 और 30 अगस्त को मनाया जाएगा. जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन लोगों को कोरोना की वजह से सोशल-डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.महिलाएं सातू-आठू पूजा में दो दिन का उपवास रखती हैं और इस पर्व को बेहद हर्षोल्लास से मानती हैं. अष्टमी की सुबह भगवान महेश और मां गौरा को बिरुड़ चढ़ाए जाते हैं. महिलाएं सुंदर गीत गाते हुए मां गौरा को विदा करती हैं. इसके बाद मां गौरा भगवान महेश की मूर्ति को स्थानीय मंदिर में विसर्जित किया जाता है।