टिहरी जनपद की बालगंगा तहसील में देर रात्रि छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन सड़क से स्लिप होकर घर की छत पर गिर गया. गनीमत रही कि उस समय घर में सो रहे लोग बच गए. छत टूटने पर बड़ा हादसा हो सकता था. जिस किसी ने भी ये घटना देखी, वह हैरत में पड़ गया. वहीं स्थानीय लोगों ने लोनिवि पर गंभीर आरोप लगाए है. हादसे के वक्त घर के अंदर 6 लोग सो रहे थे.प्रदेश भर में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग है कि सड़कों को दुरुस्त करने का नाम नहीं ले रहा है. टिहरी जनपद की बालगंगा तहसील में देर रात्रि छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन सड़क से स्लिप होकर घर की छत पर गिर गया. वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था. वाहन चालक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.