Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 4:38 pm IST


पौड़ी में चोरी की स्कूटी और माल बरामद


पौड़ी : चोरी की 5 घटनाओं में संलिप्त आरोपियों से पुलिस ने एक स्कूटी और चोरी का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। बीते दिनों पुलिस ने चोरी की घटनाओं में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस कस्टडी रिमांड लेने के बाद अब पुलिस ने चोरों से चोरी का माल बरामद किया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बीते दिनों शहर के ल्वाली, पाबौ और श्रीनगर रोड में चोरी की घटनाएं हुई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी धर्मवीर एवं शाजिद खान उर्फ राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब पुलिस ने आरोपियों से दो चांदी के सिक्के लक्ष्मी गणेश वाले, एक जोडी चांदी की पाजेब, एक एलईडी टीवी, बैंक जमा पर्ची, डीजल, पेट्रोल व पानी के बिल बरामद किए थे। अब पुलिस ने दोनो आरोपियों की रिमांड लेकर आरोपियों की निशादेही पर सीकू बुआखाल मार्ग के पास से एक स्कूटी, एक जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने की अंगूठी, धर्मवीर के घर से बरामद की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार, एसएसआई महेश रावत, उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, सिद्धार्थ सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील मलिक, दिनेश नेगी, आरक्षी अनिल बिजल्वाण, हर्षवर्धन, राहुल शामिल थे