उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आज 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बजट सत्र का आगाज हो गया है. बजट सत्र के शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने का मुद्दे उठाया. इसको लेकर यूकेडी के कार्यकर्ताओं में देहरादून में सचिवालय कूच भी किया. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकार उन्हें सचिवालय से पहले ही रोक दिया।