Read in App


• Mon, 21 Dec 2020 5:59 pm IST


नेपाल झूलापुल खोलने को तैयार, अब भारत के पाले में है गेंद


देहरादून। भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय झूलाघाट के झूलापुल को खोलने की मांग को लेकर भारत के व्यापारी नेपाल के बैतड़ी जिला प्रशासन से मिले और सहायक मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नेपाल बैतड़ी के सहायक सीडीओ ने बताया कि नेपाल झूला पुल खोलने को तैयार है, उसे पिथौरागढ़ प्रशासन को भेजे गए पत्र के उत्त्तर की प्रतीक्षा है।

झूलाघाट के व्यापारियों ने रविवार को जिला प्रशासन पिथौरागढ़ से नेपाल के बैतड़ी स्थित मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करने और नेपाल प्रशासन से झूला पुल आम लोगों के लिख खोलने की मांग का ज्ञापन देने के लिए नेपाल जाने की अनुमति मांगी थी। पिथौरागढ़ प्रशासन द्वारा इसकी अनुमति मिली । इस अनुमति पर व्यापार मंडल झूलाघाट द्वारा नेपाल के प्रशासन को दिए जाने के लिए ज्ञापन तैयार किया गया।