पिथौरागढ़-एनएचएम कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएमओ को सौंपा। बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष केएन चौसाली के नेतृत्व में कर्मियों ने गोल्डन कार्ड की सुविधा, कोविड रोकथाम में मृत एनएचएम कर्मियों के परिवारों को राहत राशि और एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर एनएचएम में नौकरी आदि मांगों का ज्ञापन सीएमओ को दिया।