Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 1:56 pm IST


देवलचौरा और विजौरीझाल स्मार्ट गांव के लिए चयनित


बागेश्वर-विकासखंड बागेश्वर की ग्रामसभा देवलचौरा और बिजौरीझाल को स्मार्ट गांव बनाने के लिए चयनित किया गया है। स्मार्ट गांव के तहत इन गांवों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा। ग्रामीणों के सहयोग से योजना बनाकर विकास कार्य किए जाएंगे।