बागेश्वर। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बनाए गए स्मार्ट राशन कार्ड अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। राशन कार्ड ऑनलाइन न होने से उपभोक्ताओं को कोरोना काल में भी सस्ता राशन नहीं मिल पाया। उपभोक्ता जिला पूर्ति कार्यालय के चक्कर काटते थक गए हैं लेकिन समस्याएं हल नही हो पा रही हैं।बागेश्वर जिले में करीब 66 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें सस्ते राशन का लाभ प्राप्त होता है। अब पुरान राशन कार्डों की जगह पर नए स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं लेकिन स्मार्ट राशन कार्ड का बागेश्वर के लोगों का लाभ नहीं मिल रहा है। बागेश्वर, कपकोट, गरुड़ में सैंकड़ों उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके स्मार्ट कार्ड नहीं बन पाए हैं। जिनके बने भी हैं, तो उनमे अनेक प्रकार की खामियां सामने आ रही हैं।उपभोक्ताओं ने बताया किपिछले साल अक्तूबर में आखिरी बार सस्ता राशन मिला था। तब से सरकारी राशन नहीं मिल पाया है। स्मार्ट राशन कार्ड अब तक ऑनलाइन नहीं हो पाया है।