मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर गुरुवार को नई दिल्ली आएंगे। बताया जा रहा है की सीएम चौहान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में मध्यप्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में भी शिरकत करेंगे। इधर, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंच गए हैं।बुधवार को उन्होंने भाजपा कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है।