आज संसद के दोनों सदनों में चीन के मुद्दे पर हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पार्टी और विपक्ष पर निशाना साधा है।
गोयल ने कहा कि, विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस पार्टी बहुत निचले स्तर पर राजनीति कर रही है। कई ऐसे संवेदनशील विषय होते हैं, जिस पर UPA सरकार के दौरान भी चर्चा नहीं की जाती थी। उनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में स्पष्ट रूप से अपना बयान रखा।
उन्होंने कहा कि, मैं समझता हूं कि, उसके बाद इस विषय को विराम देना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हमारी सेना को हतोत्साहित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जिस प्रकार के बयान दिए उससे, सेना का मनोबल टूटता होगा।