Read in App


• Wed, 5 May 2021 3:08 pm IST


कोविड से बचाव को चलाया जागरुकता अभियान


उधमसिंह नगर-भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने कोतवाली पुलिस के साथ कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। रेडक्रॉस के सदस्यों ने राहगीरों और दुकानदारों को संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी और साबुन बांटे। मंगलवार को कोतवाल सलाहउद्दीन के नेतृत्व में सोसायटी के सदस्यों ने नगर में जागरूकता मार्च निकाला। इसमें 45 से ऊपर के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। कोतवाल ने सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ में अनावश्यक रूप से जाने से बचने, मास्क पहनने, लोगों से सामाजिक दूरी रखने, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करने की अपील की।