Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 12:26 pm IST


108 फुट लंबे तिरंगे के साथ निकली पेशवाई, हेलीकॉप्टरों से हुई पुष्पवर्षा


हरिद्वार-हरिद्वार में सनातन संस्कृति और देशभक्ति के रंग में रंगी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की पेशवाई धूमधाम से शहर में निकली तो लोग देखते ही रह गए। भारत माता की प्रतिमा और 108 फुट लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ पंजाब से आई भंगड़ा पार्टी ने पेशवाई में चार चांद लगा दिए।करीब चार किमी लंबी पेशवाई में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की छाप भी दिखी। संतों के दर्शन के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पेशवाई के दौरान तीन हेलीकॉप्टर संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करते रहे।