DevBhoomi Insider Desk • Thu, 12 Dec 2024 5:18 pm IST
टिहरी में ग्रामीणों का धरना जारी, प्रदर्शन स्थगित
पुरोला: उप जिला चिकित्सालय पुरोला का शासनादेश जारी करने सहित 27 सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरने पर बैठे ग्रामीणों का धरना बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। बुधवार को ग्रामीणों की ओर से प्रदर्शन प्रस्तावित था, लेकिन बाद में अपरिहार्य कारणों से प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया। बुधवार को पुरोला तहसील में धरने पर बैठे भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ पूर्व जिला महामंत्री प्रकाश कुमार के समर्थन में सुकडाला, सुराणु सेरी, श्रीकोट, छाड़ा, तेगड़ा के ग्रामीण धरने पर बैठे। उन्होंने बाईपास सड़क निर्माण, उप जिला चिकित्सालय का शासनादेश जारी करने, अस्पताल में ब्लड बैंक सहित मूलभूत सुविधाओं को स्थापित करने समेत सुकडाला-सुराणु की सेरी मोटर मार्ग निर्माण, घुंडाडा-श्रीकोट मार्ग डामरीकरण की मांग उठाई। धरना देने वालों में धीरपाल सरियाल, घनश्याम खत्री, सुंदरलाल, गुणानंद, राकेश सेमवाल, पूर्णा देवी, प्रवीण कुड़ियाल, राधा, ओमप्रकाश, रमेश शामिल रहे।