इलाज के लिए टिहरी से आई महिला को झांसा देकर अस्पताल कर्मी बनकर साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से 57 हजार रूपए उड़ा दिए। रुपये न होने के कारण महिला और उसका भाई भटकता रहा, पर साइबर थाने में शिकायत के बाद महिला के खाते में 40 हजार रुपये वापस मिल गए ।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बीते दिनों टिहरी से एक व्यक्ति अपनी बहन के साथ इलाज के लिए अस्पताल आया। इसी बीच उसकी बहन के पास किसी का फोन आया और खुद को अस्पताल का अधिकारी बताने लगा और फोन करने वाले ने महिला को एक ओटीपी भेजा और भुगतान के नाम पर यह ओटीपी पुछा। देखते ही देखते महिला के खाते से 57 हजार रुपये साफ हो गए।