Read in App


• Mon, 15 Feb 2021 7:51 am IST


इलाज के लिए आई महिला के खाते से उड़ाई 57 हजार की रकम


इलाज के लिए टिहरी से आई महिला को झांसा देकर अस्पताल कर्मी बनकर साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से 57 हजार रूपए उड़ा दिए। रुपये न होने के कारण महिला और उसका भाई भटकता रहा, पर साइबर थाने में शिकायत के बाद महिला के खाते में 40 हजार रुपये वापस मिल गए ।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बीते दिनों टिहरी से एक व्यक्ति अपनी बहन के साथ इलाज के लिए अस्पताल आया। इसी बीच उसकी बहन के पास किसी का फोन आया और खुद को अस्पताल का अधिकारी बताने लगा और फोन करने वाले ने महिला को एक ओटीपी भेजा और भुगतान के नाम पर यह ओटीपी पुछा। देखते ही देखते महिला के खाते से 57 हजार रुपये साफ हो गए।

एसएसपी ने बताया कि इस पर साइबर थाने के दरोगा राजेश ध्यानी ने जांच शुरू की। पता चला कि यह रकम एक ई-वॉलेट में गई थी। संबंधित वेबसाइट से पत्राचार के बाद कुल 40 हजार रुपये महिला को वापस करा दिए गए हैं ।