उत्तराखंड में लम्बे समय से भर्ती घोटाला चल रहा है, इस मामले में एक के बाद एक नाम सामने आ रहे है। वहीं इस प्रकरण को लेकर विपक्ष भी भाजपा पर हमलावर है। आपको बता दे, कि भर्ती घोटाले में बीजेपी नेताओं के नाम सामने आने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए साफ कहा बीजेपी राजनैतिक दल पर तो सीधा आरोप नहीं लगाऊंगा, लेकिन हाकम की तरह कई हाकम वहाँ अभी भी है। उनके अनुसार इतना बड़ा घोटाला किसी बड़े राजनैतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं है हरीश रावत ने साफ कहा कि STF के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि अब उन्हें गहराई तक जाना चाहिए जिससे किससे इनके तार है वो सामने आ सके।