नानकमत्ता : सरबंसदानी दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की रहनुमाई एवं पंच प्यारों की अगुवाई में निकले विशाल नगर कीर्तन में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर पुण्य लाभ कमाया। श्रद्धालुओं के उद्घोष राज करेगा खालसा, आकी रहे न कोय से नगर गुंजायमान हो उठा।
दशम पिता के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की रहनुमाई और पंच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन शुरू हुआ। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ का भोग पड़ा। इसके बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को शीश पर बैठाकर फूलों से सजी सुंदर पालकी में सवार कराया गया। अरदास के बाद गुरु महाराज की रहनुमाई एवं पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन शुरू हुआ। श्रद्धालु पालकी के आगे फूलों की वर्षा करते चल रहे थे। पालकी के आगे सैकड़ों श्रद्धालु झाड़ू लगाते चल रहे थे।