जनपद में बीते मंगलवार देर रात मौसम ने करवट बदली. बुधवार को जहां जिला मुख्यालय सहित गंगा-यमुना घाटी के निचले इलाकों में बारिश जारी है, तो वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दोपहर बाद से भारी बर्फबारी जारी है. बुधवार को गोमुख ट्रैक पर जाने वाले 2 ट्रैकर्स को बर्फबारी के चलते आधे रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा.
जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में बुधवार सुबह से लगातार बारिश जारी है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दोपहर बाद से भारी बर्फबारी जारी है. इस कारण दोनों धामों में यात्रा तैयारियों पर भी असर देखने को मिल रहा है. वहीं, गोमुख ट्रेक सहित तपोवन, केदारताल में भी बर्फबारी हो रही है. गंगोत्री नेशनल पार्क से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 2 ट्रेकर्स गोमुख के लिए निकले थे, जिन्हें ट्रेक पर भारी बर्फबारी के चलते वापस लौटना पड़ा. बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली