नैनीताल : नैनीताल में पिटबुल प्रजाति के पालतू कुत्ते ने एक किशोर को बुरी तरह से नोच डाला। बुरी तरह घायल किशोर को उपचार के लिए तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले में किशोर के परिजनों ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र दिया है।जानकारी के अनुसार तल्लीताल लौंगव्यू कंपाउंड क्षेत्र निवासी अनिल जोशी ने गुरुवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसी ने पिटबुल प्रजाति का एक कुत्ता पाला है। यह कुत्ता काफी खतरनाक है। कुत्ते ने उनके बेटे को बरी तरह नोंच दिया है। दो माह पूर्व भी कुत्ते ने बच्चे को काटकर घायल कर दिया था। पड़ोसी से शिकायत किए जाने पर वह झगड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक साल की छोटी बेटी भी है। पर इसके बावजूद पड़ोसी कुत्ते को वहां से नहीं हटा रहे हैं। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।