Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 1:30 pm IST


यूपी व उत्तराखंड सीमा पर सरकारी भूमि पर सिडकुल स्थापित करने की उठाई मांग


युवा उद्योग व्यापार मंडल पीलीभीत (यूपी) के शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी से नगरा तराई स्थित सीएम के आवास पर भेंट कर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। शिष्टमंडल ने ज्ञापन देकर मझोला-खटीमा सीमांत क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराया। शिष्टमंडल ने बताया कि मझोला नगर के पास खटीमा विधानसभा स्थित उत्तराखंड के कई गांवों वनगवां, रघुलिया, सत्रहमील आदि में उत्तराखंड सरकार की काफी भूमि निष्प्रयोज्य पड़ी है।