मां गंगा के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचते हैं। श्रद्धालु मां गंगा की एक झलक पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। कोविड काल में पिछले दो सालों से यात्रा बंद रही। वहीं, अब कोविड गाइडलाइन के अनुरूप गंगोत्री धाम में शनिवार से श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर से आए बुजुर्ग साठे दंपति ने कोरोना में यात्रा खुलने के बाद गंगोत्री धाम में मां गंगा के दर्शन का सौभाग्य पाने वाले पहले यात्री बने।