किच्छा (उधम सिंह नगर) : : रुद्रपुर से अपने घर स्कूटी से लौट रहे नानकमत्ता की श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के डायरेक्टर व व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल के बेटे दीप हंसपाल पर स्कार्पियो और दो बाइकों पर सवार छह से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उन्हें बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दीप का अपहरण करने का प्रयास किया।घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर विधायक तिलकराज बेहड़, पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली समेत कई कांग्रेसी और व्यापारी सीएचसी पहुंचे। इस दौरान सीएचसी में काफी हंगामा भी हुआ। इधर जिला महामंत्री हंसपाल ने पुलिस प्रशासन से भरोसा उठने की बात कहते हुए मामले की तहरीर देने से इन्कार किया है।