लाहौर: पाकिस्तान में बड़ा सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर हिंसक प्रदर्शन से जुड़े केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत पर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। इस बीच मामले की सुनवाई करते हुए इमरान खान की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। वहीं, एक अन्य मामले में कोर्ट ने अभी फैसला नहीं सुनाया है। फैसला नहीं आने तक इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर कयास जोरों पर थे। इमरान खान जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए लाहौर उच्च न्यायालय जब पहुंचे तो उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ थी। काफी देर बाद वे कोर्ट परिसर में पहुंच सके। भीड़ के चलते कोर्ट को सुनवाई कुछ देर के लिए रोकनी भी पड़ी। इमरान के पहुंचने के बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू हो सकी। लाहौर कोर्ट के बाहर बड़ी तादाद में इमरान के समर्थक मौजूद हैं।