उत्तराखंड बनेगा आध्यात्मिक राजधानी,पूरी दुनिया में होगी प्रदेश की अलग पहचान - कर्नल कोठियाल
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता करते हुए गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर उत्तराखंड को आधयात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प लेते हुए प्रदेश की जनता से इस अभियान से जुडने का आहवाहन किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी द्वारा उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का जो संकल्प लिया गया था ,पार्टी का हर कार्यकर्ता उसके लिए पूरी तरह से संकल्पित है।