ज्वालापुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार हरिद्वार के एक बड़े उद्यमी से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बाप-बेटों गिरफ्तार कर लिया है. संतों का चोला ओढ़े दोनों आरोपी बीते लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहे थे. जिनकी तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे चुकी थी. जिन्हें अब पुलिस ने ज्वालापुर से ही धर दबोचा है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आगे की कार्रवाई जारी है.