DevBhoomi Insider Desk • Tue, 8 Mar 2022 9:30 pm IST
राजभवन में सजा फूलों का संसार, राज्यपाल ने किया दो दिवसीय प्रदर्शन का शुभारंभ
उत्तराखंड राजभवन में फूलदेई त्योहार के मौके पर दो दिवसीय वसंतोत्सव 2022 का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर राजभवन में विभिन्न प्रजातियों के सुगंधित फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई. इसके साथ ही जैविक खेती से सम्बंधित और हिमालयी जड़ी बूटियों की प्रदर्शनी भी राजभवन में लगाई गई. वसंतोत्सव 2022 के मौके पर राजभवन परिसर में गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा सहित कटफ्लावर में जरबेरा, कारनेशन, ग्लेडियोलस, लिलियम, गुलदाउदी और आर्किड समेत कई फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. फुलों की ये प्रदर्शन दोपहर बाद आम लोगों के लिए खोली गई. यहां काश्तकारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.