भारत ने शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक अंदाज में तीन रनों से जीत दर्ज कर ली। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने मैदान पर कदम रखते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। धवन 2022 में भारत के 7वें कप्तान बने हैं। धवन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उन्हें एक बार फिर से टीम की अगुआई करने का काम सौंपा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2022 काफी अलग रहा है। इस साल धवन से पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है। धवन के कप्तान बनते ही भारत ने इसी के साथ एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा कप्तान बनने के श्रीलंका के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत से पहले 2017 में श्रीलंकाई टीम के सात कप्तान बने थे, जिसमें एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, उपल थरंगा, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा, चमारा कपुगेदेरा और थिसारा परेरा ने तीनों प्रारूपों में टीम का नेतृत्व किया था।