बागेश्वर: बागेश्वर, जिले में योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पांच स्थानों पर योग शिविर का आयोजन हो रहा है। जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से नियमित योग करने की अपील की। पतंजलि योग समित और आयुर्वेदिक विभाग के प्रशिक्षकों ने योग कराया। अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, भ्रस्तिका, मंडुक आसान और प्राणायाम आदि कराया।