देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे पीक पर चल रही है. हालांकि, मौसम खराब होने की वजह यात्रा प्रभावित ही हो रही है. बावजूद इसके अभी तक 15 लाख 59 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. एक ओर जहां श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. 22 अप्रैल से 24 मई तक 75 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.दरअसल, 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो गई थी. इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 15,59,548 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं तो वहीं चारधाम की यात्रा के लिए 35 लाख 72 हजार से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके है. चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन को देख यही लगता है कि इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.भले ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन श्रद्धालुओं के मौत का आंकड़ा भी सरकार की चिंताओं को बढ़ाती नजर आ रही है. साल 2022 में यात्रा की समाप्ति तक 350 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, लेकिन इस यात्रा के दौरान मात्र 34 दिन में ही 75 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.