चमोली जिले में रविवार को देर शाम से शुरू हुई बारिश सोमवार को दिनभर जारी रही। बारिश से जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिले में भूस्खलन और पुश्ते टूटने से 44 संपर्क मोटर मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बदरीनाथ हाईवे भी भनेरपाणी, गुलाबकोटी और पागलनाले में सुबह पांच बजे भारी मलबा आने से बंद हो गया था, जो सोमवार को पांच घंटे बाद सुबह 10 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु हो पाया।