देहरादून। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच भी अकादमी ने प्रशिक्षण के उच्च मानकों से किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है, जो प्रशंसनीय है। भट्ट ने आइएमए (IMA) स्थित युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि शहीदों का पराक्रम व बलिदान भावी सैनिकों के लिए प्रेरणास्रोत है।
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और जेंटलमैन कैडेटों से भी मुलाकात की। अकादमी का भ्रमण कराने के साथ ही प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं और तमाम सुविधाओं और बुनियादी संरचनाओं की जानकारी भी उन्हें दी गई, जिसकी केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने सराहना की।