रामनगर (नैनीताल)। कोसी बैराज के पास स्कूटी सवार व्यापारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संजीव अग्रवाल (50) पुत्र ओंकार नाथ अग्रवाल बंबाघेर के रहने वाले थे, वह कॉस्मेटिक के व्यापारी थे। शुक्रवार शाम को व्यापारी अपनी स्कूटी से बैराज की ओर जा रहे थे। बालाजी मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गए और उनके मुंह से खून आने लगा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने व्यापारी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। व्यापारी की पत्नी और दो बच्चे हैं। वहीं रामनगर के व्यापारियों में भी शोक की लहर है। हर कोई उनकी खैर खबर लेने के लिए अस्पताल गए और उनके परिवार को ढांढस बंधाया। जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।