Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Nov 2024 12:43 pm IST


रामनगर में 150 से ज्यादा परिवारों का विद्युत कनेक्शन कटा, गुस्साए लोगों ने विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन


रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर पुछड़ी क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा 150 से ज्यादा परिवारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया. जिससे गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. साथ ही जल्द विद्युत कनेक्शन जोड़ने की मांग की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा.

प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के एसडीओं को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विद्युत कनेक्शन काटने में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन पर न्यायालय की अवमानना का भी आरोप लगाया. आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत 13 नवंबर को बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने का आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कार्यपालिका को अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए व न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना चाहिए.

लेकिन वन विभाग व विद्युत प्रशासन ने बगैर कानूनी प्रक्रिया का पालन किए लोगों के विद्युत कनेक्शन काटकर उनके घरों में अंधेरा कर दिया है. वक्ताओं ने कहा कि पूछड़ी में बेदखली को लेकर वन संरक्षक कार्यालय हल्द्वानी में ग्रामीणों की अपील लंबित है. उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने भी यथास्थिति बनाए के आदेश दिए हैं. कहा कि विद्युत विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई न्यायालय के आदेश व कानूनों का उल्लंघन है. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस क्षेत्र में निवास करते हुए 5 पीढ़ी हो चुकी है.

वनाधिकार कानून 2006 में कहा गया है कि 3 पीढ़ियों से वन भूमि पर निवास कर रहे लोगों को वन भूमि पर सामूहिक व 4 हेक्टेयर तक भूमि पर व्यक्तिगत मालिकाना हक का अधिकार है. पूछड़ी को भी बिंदुखत्ता की तरह राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए. वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ डीएस निर्खुपा ने संघर्ष समिति से वार्ता कर कर सभी ग्रामीणों के घरों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी है.