उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए धामी सरकार ने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास के कैंप कार्यालय पर देश के विभिन्न वेडिंग प्लानर्स के साथ वर्चुअली बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव मीनाक्षी सुंदरम भी मौजूद रहे.
इस दौरान सीएम धामी ने वर्चुअली बैठक में वेडिंग प्लानर्स के साथ लंबी चर्चा की. वेडिंग प्लानर्स ने सीएम धामी को कई तरह के सुझाव भी दिए. वहीं नए वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में चर्चा हुई. वेडिंग प्लानर्स ने इस दौरान सीएम धामी को बताया कि उन्हें प्रदेश में किसी तरह की समस्याएं आ रही हैं और वो सरकार से क्या चाहते हैं.