टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कप्तान राशिद खान की अगुआई में अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। मंगलवार को किंग्सटाउन में आठ रन से जीत हासिल करते ही अफगानिस्तान ने न सिर्फ बांग्लादेश को बाहर किया, बल्कि 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया है। जीत के बाद राशिद भावुक हो गए। उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि सिर्फ एक दिग्गज ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की थी।