Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 4:27 pm IST


ट्रेकिंग व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क


उत्तरकाशी- जिले में ट्रेकिंग व्यवस्थाओं की हालत सुधारने को जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि हिमालयी क्षेत्रों में जाने वाले ट्रेकरों के लिए शीघ्र एसओपी का गठन किया जाएगा। उन्होंने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, आईटीबीपी, ट्रेकिंग एजेंसियों, वन विभाग और पुलिस समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में जरूरी सुझाव भी मांगे।
सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने वाले ट्रेकरों की सुरक्षा को कार्य योजना बनाए जाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें ट्रैकिंग दल के पास जीपीएस, सेटेलाइट फोन, मेडिकल किट, रहने व खाने पीने के जरूरी संसाधन के साथ ही गाइड व पोर्टर का प्रशिक्षित होने आदि जरूरी सुझाव रखे गए। बैठक में अधिकारियों ने ट्रेकिंग दल के पास आपदा से निपटने के लिए प्लान व सभी ट्रेक रूटों का एक नक्शा होने का भी सुझाव दिया।