Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 3:00 pm IST


मरीज को डोली के सहारे 15 किमी पैदल पहुंचाया


चंपावत। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सड़क सुविधा की कमी के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपात स्थिति में बीमारों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को आज भी डोली का सहारा लेना पड़ता है। जिले के पाटी विकासखंड के गोलडांडा में मंगलवार को एक हादसे में घायल हुए युवक को ग्रामीणों ने डोली के सहारे 15 किमी पैदल चल कर वाहन के जरिये अस्पताल पहुंचाया।