Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 3:44 pm IST

अपराध

हरिद्वार में 10 साल की छात्रा पर मुकदमा दर्ज ? पढिए क्या है पूरा मामला


हरिद्वार : हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र के भभूतवाला बाग में दो पक्षों के बीच हुई क्रॉस एफआईआर में नया मामला सामने आया है। सेवानिवृत दरोगा की शिकायत दर्ज किए गए मुकदमे में महज दस वर्ष की छात्रा को आरोपी बनाया गया है। अंदरखाने यह बात सामने आने पर रानीपुर पुलिस में भी हड़कंप मचा है, वहीं आला अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता से लिया है। मामला क्षेत्र की भभूतवाला कालोनी का है। मोहल्ले में रहने वाले यूपी पुलिस से रिटायर्ड दरोगा और परिजनों का पड़ोसी बुजुर्ग दंपत्ति से गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। रानीपुर पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के खिलाफ एससी एसटी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें दो नाबालिग छात्राएं शामिल हैं। एक छात्रा की उम्र तो महज 10 वर्ष ही है । पीड़ित परिवार ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जांच के लिए मोहल्ले में आए पुलिस अधिकारी केवल एक पक्ष की ही बात सुनकर कार्रवाई कर रहे हैं।कोतवाली प्रभारी रमेत तनवार ने बताया कि मामला मारपीट का है, गाड़ी खड़ी करने को लेकर रिटायर्ड दरोगा और उनके बेटे का कई परिवारों से पूर्व भी झगड़ा हो चुका है।