Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Mar 2022 4:59 pm IST


नियमित रूप से नहीं हो रही तोल, किसान परेशान


रुड़की: जिले के गन्ना खरीद केंद्रों पर नियमित रूप से तोल नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से किसान परेशान हैं। वहीं किसानों का गन्ना खेतों में सूख रहा है। किसान गन्ना विभाग एवं चीनी मिल के अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

इस बार चीनी मिलों को मार्च के अंतिम सप्ताह में भी भरपूर मात्रा में गन्ना मिल रहा है। स्थिति यह है कि गन्ना पर्चियों को लेकर मारामारी मची हुई है। किसान परेशान हैं, गन्ना पर्चियों को लेकर आएदिन हंगामा कट रहा है। कभी किसान गन्ना समिति के दफ्तर पर तालाबंदी कर रहे हैं तो कभी चीनी मिल के गेट पर धरना दे रहे हैं। पिछले कई दिन से राघड़वाला, बेडपुर, मुकर्रबपुर, आसफनगर टिहरा, आन्नेकी, चुड़ियाला, औरंगाबाद के किसान लगातार गन्ना विभाग एवं चीनी मिल के अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं कि उनके तोल केंद्र नहीं चल पाने की वजह से गन्ना खेतों में सूख रहा है। कई बार इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। इसे लेकर सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डोईवाला चीनी मिल को लेकर सबसे अधिक शिकायत आ रही है। इस संबंध में मिल प्रबंधन को पत्र लिखा गया है।