Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Mar 2023 5:33 pm IST


कठायतबाड़ा क्षेत्र में गुलदार की धमक से दशहत


बागेश्वर : कठायतबाड़ा क्षेत्र में गुलदार घर के आंगन और बरामदे से मवेशियों को उठाने लगा है। जिसके कारण नागरिक भयभीत होने लगे हैं। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। रविवार की रात कठायतबाड़ा स्थित एक घर की सीढ़ी से चढ़ कर गुलदार बरामदे में घुस गया। वहां बंधे कुत्ते को उठा ले गया। काफी देर तक गुलदार सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गया। लोगों ने शोरगुल भी किया, लेकिन गुलदार वहां से झाड़ियों की तरफ भाग गया। इस बीच द्यांगण, कठायतबाड़ा, ठाकुरद्वारा, आरे तक गुलदार दिखाई दे रहा है। जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय निवासी हीरा बल्लभ भट्ट, एनबी भट्ट, आनंदी देवी, गीता देवी, चंपा देवी आदि ने बताया कि बच्चों को सुबह कोचिंग नहीं भेज पा रहे हैं। इसके अलावा उनका खेलना भी बंद हो गया है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। इधर, आरओ श्याम सिंह करायत ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी जाएगी।