टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. गंभीर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. 40 वर्षीय गंभीर को कोरोना के हल्के लक्षण हैं.गौतम गंभीर ने लिखा, 'हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और सुरक्षित रहें.' बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं. वह आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपरजॉयन्ट्स के मेंटर भी हैं. गौतम गंभीर ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने भारत के लिए 54 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेले. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.