पौड़ी: पौड़ी जिले की हॉट सीट चौबट्टाखाल से कांग्रेस ने अपना चेहरा बदल दिया। अब तक दो बार प्रत्याशी रहे राजपाल बिष्ट का कांग्रेस ने टिकट काटकर पौड़ी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष केशर सिंह नेगी को अपना प्रत्याशी बना दिया है। बीते चुनावों में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सतपाल महाराज के यहां से मैदान में उतरने के बाद चौबट्टाखाल सीट हॉट सीट के तौर पर सामने आई थी। तब सतपाल महाराज ने इस सीट पर जीत की थी। परिसीमन के बाद जिले में बनी इस सीट पर 2012 से चुनाव हो रहे हैं। एक बार बीजेपी के तीरथ सिंह रावत तो एक बार सतपाल महराज ने यह सीट जीतकर बीजेपी की झोली में डालने का काम किया। पौड़ी जिले की यमकेश्वर सीट की भांति ही इस सीट पर अभी तक कांग्रेस जीत हासिल नहीं कर सकी है।