एमी विर्क उर्फ़ अमरिंदर सिंह विर्क एक भारतीय फिल्म एक्टर/पंजाबी पार्श्व गायक हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य
-एमी विर्क का जन्म 11 मई 1992 को नाभा, पंजाब में हुआ था।
-एमी ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत गाने से की, जो यूट्यूब पर एक बड़ा हिट साबित हुआ, जिसके बाद उन्होंने कई अन्य गाने निकले जिसमे यार अमली, जट्ट दा सहारा आदि शामिल हैं।
-एमी की एल्बम वर्ष 2013 में जट्टीजं नाम से नीली, जिसे पीटीसी अवार्ड्स के तहत बेस्ट एल्बम ऑफ़ द इयर अवार्ड से भी नवाजा गया।
-म्यूजिक इंडस्ट्री में अच्छा करियर बनाने के बाद एमी ने वर्ष 2015 में बतौर एक्टर पंजाबी सिनेमा में फिल्म अंग्रेज से डेब्यू किया।