ब्रेकअप की खबरों पर ब्रेक लगाते हुए अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है - 'इन अफवाहों की कोई भी जगह नहीं है....सुरक्षित रहिए. सभी के अच्छे रहने की दुआ करता हूं.सभी को प्यार.'
दरअसल, बॉलीवुड लाइफ ने सूत्रों के जरिये से ये खबर दी थी कि पिछले छह दिनों से मलाइका घर से बाहर नहीं निकली हैं. वह पूरी तरह से आइसोलेशन में चली गई हैं. कहा जा रहा है कि मलाइका बहुत दुखी हैं और दुनिया से वह कुछ समय के लिए दूर रहना चाहती हैं. वहीं, अर्जुन कपूर भी पिछले कुछ दिनों से मलाइका से मिलने नहीं गए हैं. कुछ तीन दिन पहले ही अर्जुन कपूर अपनी बहन रिया कपूर के घर गए थे, जहां डिनर रखा गया था. मलाइका के घर के पास ही रिया रहती हैं, उसके बावजूद भी अर्जुन अपनी लेडी लव से मिलने नहीं गए.