70 और 80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान अब भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या आज भी खूब है। जीनत अमान ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। 1970 में मिस एशिया पैसिफिक इटरनेशनल पेजेंट का खिताब अपने नाम करने वाली जीनत का उस दौर में जलवा था। इस दिग्गज अदाकारा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभी उपस्थिति दर्ज कराई।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है और अपने फैंस से जुड़ रही हैं। दरअसल, 71 साल की उम्र में जीनत ने इंस्टा पर डेब्यू किया है। जीनत अमान के सोशल मीडिया से जुड़ने से उनके फैंस खुश हैं। जहां कई फिल्मी हस्तियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल अपने निजी जीवन के सुनहरे लम्हें फैंस के साथ शेयर करने के लिए करते हैं। वहीं जीनत सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए इंस्टाग्राम के इस्तेमाल कर रही हैं।