हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर स्थित जंतु विज्ञान विभाग के टिन शेड स्टोर में बृहस्पतिवार को दोपहर बाद आग लग गई। इससे स्टोर में रखा पुराना फर्नीचर और अन्य सामान जल गया। बताया जा रहा है कि स्टोर से काफी दूर सूखी झाड़ियों को जलाया जा रहा था। हवा से आग स्टोर तक पहुंच गई। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप मल्ल व अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।