Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 3:06 pm IST


उत्तराखंड के इन 12 गावों में तीस दिन से जलापूर्ति ठप.... 5000 से ज्यादा आबादी पानी को तरस रही


भतरौंजखान(अल्मोड़ा)। मुख्य बाजार सहित आसपास के 12 से अधिक गांवों में बीते एक माह से जलापूर्ति ठप है। ऐसे में क्षेत्र की 5000 से अधिक की आबादी पानी के लिए तरस गई है। किसी तरह लोग प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं। जलापूर्ति सुचारू न होने से लोगों में जल निगम के खिलाफ खासा आक्रोश है। भतरौंजखान मुख्य बाजार सहित च्यूनी, नौघर, दंपौ, खीला, चमकोट, रानीबाग, रीची, थापल, रीठा, आगरकोट सहित 12 से अधिक गांवों में बीते एक माह से जलापूर्ति ठप है। कोसी पंपिंग पेयजल योजना बेतालघाट से जलापूर्ति न होने से क्षेत्र की बढ़ी आबादी को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। नल सूखे हैं और लोग किसी तरह अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं।