बागेश्वर: जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जीपी दुर्गापाल ने कहा शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सुबह 10:00 बजे से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार होगा। जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में होनी प्रस्तावित है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित रहने को कहा है।