Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 9:05 am IST


तबादला होने के बावजूद नए तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग न देने पर चार पीसीएस अधिकारियों को चार्जशीट


देहरादून। तबादला होने के बावजूद नए तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग न देने पर चार अधिकारियों के खिलाफ शासन ने सख्त रुख अपनाया है। शासन ने पीसीएस अधिकारी गोपाल चौहान, स्मृता परमार, अजयवीर और सुंदर सिंह को चार्जशीट जारी की है। उनसे ज्वाइनिंग न देने का कारण पूछा गया है। साथ ही 17 सितंबर तक ज्वाइनिंग न देने का कारण प्रस्तुत करने को कहा गया है। शासन ने यह भी आदेश दिए हैं कि जिन नौ अधिकारियों को विभिन्न जिलों से कार्यमुक्त नहीं किया गया है, वे गुरुवार से स्वत: कार्यमुक्त समझे जाएंगे। जिन्होंने नए तैनाती स्थल पर जाने के स्थान पर मेडिकल सर्टिफिकेट दिए हैं, उनके सर्टिफिकेट की जांच मेडिकल बोर्ड से कराई जाएगी। हालांकि, शाम को एक पीसीएस अधिकारी की ज्वाइनिंग की सूचना शासन को भेजी गई है।