भारत और जर्मनी ने सतत विकास लक्ष्यों, ऊर्जा परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकियों और कृषि-पारिस्थितिकी पर सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय वार्ता शुरू कर दी है।
जारी बयान के मुताबिक, विकास में सहयोग पर आधारित नीति आयोग-बीएमजेड वार्ता से इसकी शुरुआत हुई। यह वार्ता भारत सरकार के थिंक-टैंक नीति आयोग और जर्मनी के आर्थिक सहयोग एवं विकास मंत्रालय यानि बीएमजेड के बीच आयोजित की गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने सहभागिता पर भी विचार-विमर्श किया और उन क्षेत्रों में संभावित सहयोग की पहचान की जो भारत और जर्मनी के लिए ठोस परिणाम और सबक बन सकते हैं।
वहीं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने पीएम मोदी के सतत व्यवहार के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर ध्यान आकर्षित किया, जो उनकी लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट पहल में शामिल है। जर्मन संघीय मंत्री स्वेंजा शुल्ज ने कहा कि, भारत जर्मनी के लिए यूरोपीय संघ और G7 में एक वैश्विक भागीदार हैं। "हम 2023 में भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी20 के इंतजार में हैं। उस समय जलवायु कार्रवाई और लगातार विकास पर एक मजबूत एजेंडा के लिए भारत का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।"