उत्तराखंड स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स फेस्टिवल में बाजपुर के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक, दो कांस्य और तीन रजत पदक जीते। पदक लेकर बाजपुर पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। कोच दलजीत सिंह गौराया ने बताया कि 14 से 16 अगस्त तक हरिद्वार में उत्तराखंड स्टेट स्पोर्ट्स फेस्टिवल में बाजपुर के छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 40-50 किलो भार वर्ग में मोहम्मद साजिद ने आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और सुमित ने रजत पदक जीता है। 50-60 किलो भार वर्ग में विरेंद्र प्रकाश ने आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और स्ट्रांगमैन में स्वर्ण पदक जीता। 70-80 किलो भार वर्ग में मोहम्मद तोसीफ ने कांस्य पदक जीता। 90-100 किलो भार वर्ग में परमिंदर ने आर्म रेसलिंग में रजत पदक, स्ट्रांगमेन में स्वर्ण पदक जीता। इसी भार में रितिक सिंह ने आर्म रेसलिंग में कांस्य पदक और स्ट्रांगमैन में रजत पदक जीते हैं। मंगलवार को गृह क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया